हार तय होने के बावजूद राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद बीजेपी ने अब सड़क पर उतरने की तैयारी कर ली है. बीजेपी ने शुक्रवार को महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ देशभर में जेल भरो आंदोलन करने जा रही है.
बीजेपी के इस अभियान में अरुण जेटली और सुषमा स्वराज समेत तमाम आला नेता देशभर में गिरफ्तारी देंगे.
पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी पर 31 मई को एनडीए ने देशव्यापी बंद का आयोजन किया था. उसी सिलसिले को बीजेपी आगे बढ़ाने जा रही है. अरसे से आपस में ही उलझी बीजेपी अब सड़क पर उतरने की तैयारी में लग गई है. मंहगाई और पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ बीजेपी नेता जेल भरने जा रहे हैं. इसके लिए पार्टी ने पूरी तैयारी की है.
योजना के तहत, राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली, राजनाथ सिंह और मुख्तार अब्बास नकवी दिल्ली के जंतर-मंतर पर मौजूद होंगे. लोकसभा में नेता विपक्ष सुषमा स्वराज भोपाल में रहेंगी. बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी नागपुर, जबकि वेंकैया नायडू मुंबई में रहेंगे.
पार्टी महासचिव रविशंकर प्रसाद पटना में, धर्मेन्द्र प्रधान रायपुर में और जेपी नड्डा चंडीगढ में अपनी गिरफ्तारी देंगे.
पिछले कई दिनों से बीजेपी अंदरूनी कलह और एनडीए सहयोगियों की बेरुखी से जूझ रही है. आला नेताओं को लग रहा है कि ये आंदोलन दो काम आसान करेगा. पहला, आम आदमी को संदेश जाएगा कि बीजेपी उनके लिए सड़क पर उतरी और दूसरा, पार्टी में नया जोश भी भरेगा.