scorecardresearch
 

विश्‍नोई समाज ने किया सलमान का विरोध | 'दबंग' का दम

जयपुर आज सुबह-सुबह सुर्ख़ियों में आ गया जब बॉलीवुड के दबंग सलमान ख़ान की दबंगई विश्नोई समाज के विरोध के आगे दब गई.

Advertisement
X

Advertisement

जयपुर आज सुबह-सुबह सुर्ख़ियों में आ गया जब बॉलीवुड के दबंग सलमान ख़ान की दबंगई विश्नोई समाज के विरोध के आगे दब गई.

आज जयपुर में मैराथन है. दौड़ को हरी झंडी दिखाने के लिए फिल्म स्टार सलमान ख़ान पहुंचे थे. लेकिन विश्नोई समाज के लोगों ने सलमान के ख़िलाफ़ प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस विरोध को दबाने के लिए पुलिस ने लाठियां बरसानी शुरू कर दीं, और 8 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया. लाठी चार्ज में कई लोग घायल हो गए हैं.

हिरण के शिकार के मामले में सलमान ख़ाने से विश्नोई समाज की पुरानी रंज़िश है. निचली अदालत से सलमान को 3 साल की सज़ा सुनाई जा चुकी है. सलमान ने इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दे रखी है.

इसी मैराथॉन में सलमान के प्रशंसकों की दीवानगी भी देखने लायक रही. लोग अपने चहेते सितारे को देखने में इतने मस्त हो गए कि दौड़ना ही भूल गए. मैराथन के लिए भारी संख्या में लोग इकठ्ठा हुए, लेकिन सलमान खान को सामने देखकर ऐसा लग रहा था कि लोगों में में दौड़ने का जोश खत्म हो गया है.

Advertisement

सलमान ने मैराथन को फ्लैग ऑफ किया और लोगों को दौड़ लगाने को कहा, लेकिन लोग तो सलमान को निहारने में मस्त थे. सलमान खान माइक पर बोलते रहे कि मुझे मत देखो दौड़ लगाओ लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था.

Advertisement
Advertisement