पिछले वर्ष बिग बॉस में दर्शकों को जहां 'डब्ल्यू डब्ल्यू ई' स्टार द ग्रेट खली नजर आए थे, वहीं इस बार कार्यक्रम में जापानी सूमो पहलवान यामामोतोयामा ए. के. ए यामा अतिथि भूमिका में नजर आएंगे.
निर्णयाक सप्ताह में 272 किलोग्राम वजन के जापानी पहलवान कार्यक्रम में नया जोश भरेंगे. हालांकि छह फुट चार इंच लंबे यामा के घर में प्रवेश से पहले बिग बॉस के घर में कई बदलाव किए जाएंगे.
घर के खाना खाने की जगह को पहलवान के लिए शयनगृह सह भोजन क्षेत्र बना दिया गया है, ताकि यामा को दैनिक कामकाज के लिए पर्याप्त जगह मिल सके. उन्हें घर के सदस्यों को अपनी जरूरतें बताने के लिए सचित्र विशेष कार्ड भी दिए जाएंगे.