तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने सोमवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से अपील की कि वह उन राज्यों पर राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र (एनसीटीसी) न थोपें, जो इसके पक्ष में नहीं हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाने की भी अपील की.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भेजे गए पत्र में जयललिता ने लिखा है कि मैं अनुरोध करती हूं कि एनसीटीसी का गठन सबसे पहले स्थगित किया जाना चाहिए और इस पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई जानी चाहिए.
उन्होंने लिखा है कि आतंकवाद के खिलाफ मुख्यमंत्रियों के विचारों पर गहनता से विचार किया जाना चाहिए और इस पर उद्देश्यपरक चर्चा होनी चाहिए. इस मुद्दे पर मैं जल्द जवाब का अनुरोध करती हूं.
एनसीटीसी सहित आंतरिक सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा के लिए 16 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाने के केंद्र सरकार के फैसले पर हैरानी जताते हुए जयललिता ने लिखा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्रियों के विचारों एवं भावनाओं को ध्यान में रखे बिना ही एनसीटीसी का गठन बलपूर्वक करने की कोशिश की जा रही है.