तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने चक्रवाती तूफान 'ठाणे' से क्षतिग्रस्त अवसंरचना के पुनर्निर्माण एवं राहत कार्यो के लिए शुक्रवार को 150 करोड़ रुपये जारी किए. चक्रवाती तूफान शुक्रवार सुबह राज्य के तटीय इलाकों से गुजर चुका है.
जयललिता ने जारी बयान में कहा कि मैंने तूफान से प्रभावित अवसंरचना के पुनर्निर्माण एवं राहत कार्यो के लिए तत्काल 150 करोड़ रुपये जारी करने का आदेश दिया है. जिला अधिकारियों, विभाग प्रमुखों एवं सचिवों को नुकसान का आकलन कर सरकार को सूचना देने के लिए कहा है.
तूफान से उत्पन्न स्थितियों का जायजा लेने के लिए जयललिता शुक्रवार को मंत्रियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर रही थीं. उन्होंने तिरुवल्लुर, विल्लुपुरम, नागपट्टनम, कांचीपुरम और कुड्डालोर में बचाव एवं राहत कार्यो की निगरानी के लिए मंत्रियों को आदेश दिया.
जयललिता ने कहा कि तिरुवल्लुर, विल्लुपुरम, नागपट्टनम, कांचीपुरम और कुड्डालोर में निचले इलाकों में रह रहे 6,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है.