scorecardresearch
 

टॉपलेस हुई जेनिफर एनिस्टन

दो दशकों से ग्लैमर की दुनिया पर राज करने वाली जेनिफर एनिस्टन ने आखिरकार हास्य फिल्म ‘हॉरिबल बॉसेस’ के लिए टॉपलेस होना मंजूर कर ही लिया.

Advertisement
X

Advertisement

दो दशकों से ग्लैमर की दुनिया पर राज करने वाली जेनिफर एनिस्टन ने आखिरकार हास्य फिल्म ‘हॉरिबल बॉसेस’ के लिए टॉपलेस होना मंजूर कर ही लिया.

फिल्म में जेनिफर ने एक दंत चिकित्सक की भूमिका निभाई है जो अपने सहयोगी के यौन उत्पीड़न का शिकार हो जाती है.

यूएस पत्रिका ने खबर दी है कि जेनिफर ने इस हास्य फिल्म के लिए एक टॉपलेस सीन दिया है.

निर्माण कंपनी के सूत्रों ने पत्रिका से कहा, ‘वह टापलेस हुई हैं लेकिन यह जरूरी नहीं कि इन सभी दृश्यों का उपयोग किया जाए. वह जानती हैं कि वह अपने यौवन को हमेशा प्रदर्शित नहीं कर सकती.’

Advertisement
Advertisement