अक्षय तृतीया एक ऐसा दिन है जब आप कोई भी शुभ काम शुरू कर सकते हैं. धर्म के जानकार इस दिन को पूरे साल का सबसे शुभ दिन मानते हैं. यही वजह है कि बाज़ार भी काफी उम्मीदें लगाए है. खास तौर पर गहना कारोबारियों को जबरदस्त बिक्री की उम्मीद है. यही वजह है कि बाज़ार तरह तरह के लुभावने ऑफरों से पटे हुए हैं.
गहना कारोबारी नए डिजाइन के साथ लुभावने ऑफर के साथ तैयार हैं. अक्षय तृतीया पर बिक्री बढ़ाने के लिए छूट के ऑफरों की भी भरमार है.
क्या हैं खास ऑफरः
1. 30 हजार रुपये के हीरे के गहने खरीदने पर एक ग्राम सोने का सिक्का मिल रहा है.
2. 50 हजार रुपये के सोने के गहने खरीदने पर आधे ग्राम का सोने का सिक्का दिया जा रहा है.
3. एक लाख से ज्यादा के गहनों की खरीदारी पर 15 फीसदी की छूट का भी ऑफर है बाजार में.
4. कहीं कहीं 5 लाख के गहनों की खरीद पर 15 फीसदी की छूट के साथ साथ तीन रात और चार दिन बैंकॉक में घुमाने की भी पेशकश है.
5. कुछ दुकानदार सोने के एक सिक्के की खरीदारी पर चांदी का एक सिक्का मुफ्त देने की पेशकश कर रहे हैं.
6. कुछ दुकानों में मेकिंग चार्जेज की छूट देकर ग्राहकों को लुभाने की कोशिश की जा रही है.
छोटे कारोबारी और भी बेहतर स्कीम के साथ बाजार में हैं. कुछ तो बिक्री बढ़ाने के लिए गहनों पर 25 से 30 फीसदी तक छूट की पेशकश कर रहे हैं. हांलाकि गहना कारोबारी सोने की बढ़ी कीमतों से भी थोड़े मायूस हैं.
पिछले दिनों एक्साइज टैक्स के विरोध में सर्राफा व्यापारियों के बंद और हंगामे से बिक्री गिरी थी, अब उन्हें अक्षय तृतीया पर भरपाई की उम्मीद नजर आ रही है. उन्हें उम्मीद है कि अक्षय तृतीया के दिन 25 से 30 फीसदी तक कारोबार बढ़ेगा.
अक्षय तृतीया को भुनाने में बैंक भी पीछे नहीं. स्कीम और ऑफर बैंकों से भी मिल रहे हैं.
1. सोने के बार पर 4 से 5 फीसदी और चांदी के बार पर 5 फीसदी की छूट की पेशकश है.
2. सोने के सिक्कों पर 2.5 से 5 फीसदी की छूट की पेशकश है.
तमाम ऑफरों के बीच ग्राहकों के लिए एक बड़ी मुश्किल भी है. पिछले साल जहां अक्षयतृतिया पर सोने का दाम 22 से 23 हज़ार के बीच में थे वो इस बार 29000 प्रति दस ग्राम है. जाहिर है अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने के लिए जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी.