अमेरिकी नागरिक जिम यंग किम को विश्व बैंक का नया अध्यक्ष चुना गया है. 187 देशों की इस डेवलपमेंट एजेंसी के सर्वोच्च पद पर किम की नियुक्ति से इस पर अमेरिका का दबदबा और बढ़ेगा.
डार्टमाउथ कॉलेज के अध्यक्ष किम को विश्व बैंक की 25 सदस्यों वाले बोर्ड ने मतदान के जरिए चुना.
जिम यंग किम ने नाइजीरिया की नगोजी ओकोंजो-इवीला को मात दी. ओकोंजो-इवीला पिछले साल तक विश्व बैंक की प्रबंध निदेशक थी. अभी वह नाइजीरिया की वित्त मंत्री हैं.
गौरलतब है कि पहले इस दौर में इस पद के लिए तीन उम्मीदवार थे, लेकिन कोलम्बिया के जोस एंटोनियो ओकाम्पो ने अपनी उम्मीदवारी यह कहते हुए वापस ले ली कि चुनाव प्रक्रिया राजनीतिक है.
किम वर्तमान अध्यक्ष रॉबर्ट जॉलिक की जगह लेंगे, जो इस पद पर 2007 से हैं. वर्ष 1944 में विश्व बैंक की स्थापना के बाद से अब तक परम्परा से अमेरिकी नागरिक ही इसके अध्यक्ष होते रहे हैं. विश्व बैंक के अध्यक्ष पद का चुनाव करने वाले 54 फीसदी मत यूरोपीय देशों और जापान के पास हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से नामित उम्मीदवार 52 वर्षीय डॉक्टर किम का जन्म सियोल में हुआ था. पांच साल की उम्र में वह अपने माता पिता के साथ अमेरिका आ गए थे. वर्ष 2009 में वह डार्टमाउथ कॉलेज के अध्यक्ष बने.
पेशे से चिकित्सक और विश्व स्वास्थ्य संगठन के एचआईवी/एड्स विभाग के पूर्व निदेशक किम ने 1987 में एक स्वास्थ्य सेवा संस्था 'पार्टनर्स इन हेल्थ' भी स्थापित की.