scorecardresearch
 

ओबामा के समर्थन में आये सीनेटर जॉन केरी

राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रतिद्वंद्वियों की ओर से उनके खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के बीच अमेरिका के एक वरिष्ठ सीनेटर ने याद दिलाया कि ओबामा ने ओसामा बिन लादेन को मारने का आदेश देकर कितना साहस दिखाया था.

Advertisement
X
बराक ओबामा
बराक ओबामा

Advertisement

राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रतिद्वंद्वियों की ओर से उनके खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के बीच अमेरिका के एक वरिष्ठ सीनेटर ने याद दिलाया कि ओबामा ने ओसामा बिन लादेन को मारने का आदेश देकर कितना साहस दिखाया था.

राष्ट्रपति पद के लिये रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार मिट रोमनी की खिंचाई करते हुये सीनेट की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष जॉन केरी ने कहा कि मैसाचुसेट्स के इस पूर्व गवर्नर ने ऐसा

आदेश नहीं दिया होता.

गुरुवार को डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के तीसरे एवं आखिरी दिन केरी ने कहा कि ओबामा ने अपने वादों को पूरा किया। उन्होंने इराक में युद्ध खत्म करने का वादा किया था जिसे उन्होंने पूरा किया और हमारे हीरो वापस आ चुके हैं. उन्होंने अफगानिस्तान में युद्ध जिम्मेदारी के साथ खत्म करने का वचन दिया था और यहां से भी हमारे हीरो वापस आ रहे हैं.

Advertisement

केरी ने कहा कि उन्होंने अलकायदा पर लेजर की तरह लक्ष्य बनाने का वादा किया था और हमारी सेनाओं ने आठ साल के मुकाबले पिछले तीन साल में उसके नेतृत्व के बड़े हिस्से को खत्म किया है.

Advertisement
Advertisement