scorecardresearch
 

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कोच का पद छोड़ेंगे जॉन राइट

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कोच जॉन राइट ने वेस्टइंडीज दौरे के बाद अपना पद छोड़ने का फैसला किया है. न्यूजीलैंड क्रिकेट  के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड व्हाइट ने मंगलवार को मीडिया को इस बात की जानकारी दी.

Advertisement
X
जॉन राइट
जॉन राइट

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कोच जॉन राइट ने वेस्टइंडीज दौरे के बाद अपना पद छोड़ने का फैसला किया है. न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड व्हाइट ने मंगलवार को मीडिया को इस बात की जानकारी दी.

Advertisement

व्हाइट ने कहा कि बोर्ड राइट का करार बढ़ाना चाहता था लेकिन वह इस दिशा में अनिच्छुक दिखे.

व्हाइट ने कहा, 'राइट लंबे समय से न्यूजीलैंड क्रिकेट की सेवा में लगे रहे हैं. हम इस बात को लेकर निराश हैं कि उन्होंने अपना करार बढ़ाने से इंकार कर दिया है.'

उन्होंने कहा, 'हम चाहते थे कि वह बतौर कोच हमारे साथ जुड़े रहें लेकिन उनका फैसला कुछ और ही निकला. हम उनके इस फैसले का सम्मान करते हैं.'

ऐसी अटकलें हैं कि राइट ने एनजेडसी के निदेशक जान बुकानन से नाराज होकर अपना पद छोड़ने का फैसला किया है. दोनों के बीच काम को लेकर कुछ समय से मतभेद चल रहा था.

Advertisement
Advertisement