भारत एवं अमेरिका, अफगानिस्तान के साथ त्रिपक्षीय वार्ता के आयोजन पर सहमत हो गए हैं. इस वार्ता का उद्देश्य 2014 में अमेरिका के लौटने के बाद अफगानिस्तान को सक्षम बनाने के लिए दोनों देशों के प्रयासों को समर्थन देना है.
यह निर्णय अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण में भारत की रचनात्मक भूमिका की मान्यता के रूप में देखा जा रहा है. यह निर्णय बुधवार को तीसरे भारत एवं अमेरिकी रणनीतिक वार्ता के दौरान लिया गया. इस बैठक की सह अध्यक्षता भारतीय विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा एवं अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने किया था.