मुंबई में 20 मई को एक रेस्तरां में रेव पार्टी में पकड़े गए 46 लोगों में 44 पॉजीटिव पाए गए हैं. पुलिस के अनुसार रेव पार्टी पर पड़े छापे के दौरान हिरासत में लिए गए 46 लोगों में से 44 लोगों की मादक पदार्थ जांच पॉजिटिव पाई गई है.
पॉज़िटिव पाए गए लोग चरस और शराब का सेवन कर रहे थे.
मुंबई के पुलिस कमिश्नर अरुप पटनायक ने कहा कि 29 लोगों ने शराब पी थी, जबकि 16 लोगों के ब्लड सैंपल से साफ है कि उन्होंने मादक पदार्थ और एनडीएमए का सेवन किया था. दो लोगों ने सिर्फ एनडीएमए का सेवन किया था. पुलिस के मुताबिक दोषियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.
वहीं पार्टी में मौजूद क्रिकेटर राहुल शर्मा की रिपोर्ट अभी नहीं आई है.