विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज की मुश्किलें एक बार फिर सिर उठाती नजर आ रही हैं. यौन-शोषण के एक मामले में असांज को जल्द ही स्वीडन भेजा जा सकता है.
ब्रिटेन के सुप्रीम कोर्ट ने यौन-शोषण मामले में जूलियन असांज को स्वीडन भेजे जाने का आदेश दिया है. कोर्ट ने इस मामले में असांज को स्वीडन प्रत्यर्पित किए जाने के पक्ष में फैसला दिया है.
गौरतलब है कि असांज के खिलाफ यौन-शोषण का मामला स्वीडन की अदालत में लंबित है. कोर्ट का ताजा फैसला असांज के लिए एक झटका समझा जा रहा है.