scorecardresearch
 

गर्भावस्था में जंकफूड भी घातक हो सकता है बच्चे के लिए

एक नये शोध में आगाह किया गया है कि गर्भावस्था के दौरान चिप्स, नूडल्स और बिस्कुट जैसे जंक फूड का सेवन होने वाले बच्चे के लिए उसी तरह घातक हो सकता है जैसा कि धूम्रपान.

Advertisement
X
जंक फूड
जंक फूड

एक नये शोध में आगाह किया गया है कि गर्भावस्था के दौरान चिप्स, नूडल्स और बिस्कुट जैसे जंक फूड का सेवन होने वाले बच्चे के लिए उसी तरह घातक हो सकता है जैसा कि धूम्रपान.

Advertisement

बार्सिलोना के सेंटर फॉर रिसर्च इन एनवायरमेंटल एपिडेमियोलाजी के नेतृत्व में अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि जंकफूड से बच्चों पर नुकसानदेह प्रभाव हो सकता है जिसके चलते जन्म के समय उनका वजन औसत से काफी कम होने की आशंका रहती है.

विशेषज्ञों ने कहा है कि चिप्स अजन्मे बच्चे के लिए उतने ही खतरनाक हो सकते हैं जितना कि धूम्रपान.

डेली मेल में प्रकाशित खबर के अनुसार वैज्ञानिकों ने जंक फूड में पाये जाने वाले घातक रसायन एक्रिलामाइड को इसके लिए जिम्मेदार माना है. यह स्टार्च बहुल भोजन को उंचे तापमान पर पकाने से स्वत: पैदा होता है.

इस अध्ययन में अनुसंधानकर्ताओं ने 2006 से 2010 के बीच डेनमार्क, इंग्लैंड, यूनान, नार्वे एवं स्पेन में 1100 गर्भवती महिलाओं के भोजन का अध्ययन किया.

Advertisement
Advertisement