आईपीएल-5 की चैम्पियन टीम कोलकाता नाइटराइडर्स का कोलकाता में जोरदार स्वागत होगा और उनके सम्मान में ईडन गार्डेंस में भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसकी रूपरेख तैयार कर ली गई है और तैयारियां भी शुरू हो गई हैं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि आईपीएल का पांचवां संस्करण जीतने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स टीम का वह सम्मान करेंगी. ममता ने राज्य सचिवालय में कहा कि उनकी सरकार शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली नाइटराइडर्स टीम के लिए ईडन गार्डेंस में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करेगी, जिसमें बड़ा केक रहेगा और मिठाइयां रहेंगी.
इससे पहले कोलकाता की टीम दक्षिण कोलकाता में जीत के जश्न के रूप में एक परेड भी निकालेगी. ममता ने कहा, 'यह बड़ी उपलब्धि है. हमें गर्व है. शाहरुख हमारे ब्रांड एम्बेसडर हैं और उनकी टीम जीती है. इसलिए हम विजेताओं का सम्मान करना चाहते हैं.'
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता सूर्यकांत मिश्रा ने कहा, 'हम उस वक्त बेहद गर्व महसूस कर रहे थे जब मनोज तिवारी और शाकिब अल हसन क्रीज पर थे तब नाइटराइडर्स की जीत हुई.'
चैम्पियन टीम जीत की खुशी में मंगलवार को दक्षिणी कोलकाता के हाजरा क्रॉसिंग से राइटर्स बिल्डिंग तक रोड शो करेगी. शो का समापन ईडन गार्डेंस में होगा, जहां पर खिलाड़ियों का सम्मान में समारोह आयोजित होगा.
रोड शो सुबह 11 बजे से शुरू होगा जिनमें राज्य सरकार के कई मंत्री उपस्थित होंगे. ममता बनर्जी के मुताबिक, 'मैं राइटर्स बिल्डिंग में विजेता टीम का स्वागत करूंगी. इसके बाद हम सभी ईडन गार्डेंस में जाएंगे जहां टीम के सम्मान में एक समारोह आयोजित होगा.'
इस दौरान एक बड़ा केक काटा जाएगा जिसपर 'कोरबो, लोरबो, जितबो रे' लिखा होगा. इसके अलावा बंगाली बैंड चंद्रबिंदू का कार्यक्रम होगा. यह सम्मान समारोह सभी के लिए होगा और स्टेडियम में प्रवेश के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. गौरतलब है कि केकेआर ने रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में पिछले दो बार की चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट से हराकर पहली बार इस टूर्नामेंट पर कब्जा किया.
इस बीच नाइटराइडर्स की जीत की पार्टी शाहरूख की अगुवाई में खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के बीच रविवार देर रात से शुरू होकर सोमवार तड़के तक चलती रही. केकेआर के हरफनमौला खिलाड़ी लक्ष्मी रतन शुक्ला ने कहा, 'शाहरुख स्वयं न तो सोए और न ही सोने दिए.'
केकेआर के खिलाड़ियों ने चेपक मैदान पर ड्वेन ब्रावो की गेंद पर मनोज तिवारी के चौका जड़ने के साथ जश्न मनाना शुरू कर दिया था. जीत के बाद शाहरुख मैदान में आए और उन्होंने 'छम्मक छल्लो' गाने पर ठुमके लगाए. उनके साथ उनकी पत्नी गौरी खान भी थीं.
शाहरुख ने 90 मिनट मैदान में बिताया. इसके बाद वह टीम के ड्रेसिंगरूम में गए और वहां भी पार्टी शुरू कर दी.
शुक्ला के मुताबिक, 'मैं पूरी रात नहीं सो सका. निश्चित तौर पर, मैं भी सोना नहीं चाहता था. हमने ड्रेसिंग रूम में अच्छी पार्टी की और फिर होटल में. सभी जीत की खूमारी में डूबे हुए थे. सभी की कमीज खुशी में फाड़ डाली गई थी. खिलाड़ियों ने एक-दूसरे पर पानी की तरह शैंपेन की बोतलें बहाई.'