कोलकाता टीम के कप्तान गौतम गंभीर ने ईडन गार्डन पर क्रिकेट पिच के बारे में भले ही मीडिया से कुछ बात नहीं की हो लेकिन उनकी यहां की औचक यात्रा से यह साफ हो गया है कि टीम के अधिकारी धीमी टर्न लेती नहीं बल्कि रन बनाने पिच बनाना चाहते हैं.
भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने ट्वेंटी-20 में इंग्लैंड से पराजित होने के बाद पिछले साल ईडन की विकेट को ‘खराब’ बताया था.
ऐसा माना जा रहा है कि गौतम गंभीर नहीं चाहते कि ईडन की विकेट धीमी हो. गंभीर ने विकेट का दौरा करने के बाद क्यूरेटर प्रबीर मुखर्जी से लंबी बात की है.
अनुभवी क्यूरेटर ने कहा कि उसे सपाट पिच बनाने के लिये नहीं कहा गया है. लेकिन मेजबान कैब ने कहा वे ऐसी विकेट तैयार करेंगे जिससे केकेआर को घरेलू पिच का लाभ मिले.
मुखर्जी ने कहा, ‘मुझे उनसे (कोलकाता टीम) पैसा नहीं मिलता. किसी फ्रेंचाइजी को ग्रांउड के बारे में कहने का हक नहीं है.’ कोलकाता टीम को टी-20 लीग के पांचवे संस्करण में अपना पहला मुकाबला पांच अप्रैल को दिल्ली से खेलना है.