scorecardresearch
 

केआरके का नया कमाल, बेबो पर की भद्दी टिप्‍पणी

फिल्‍म 'देशद्रोही' से चर्चा में आए निर्माता-निर्देशक कमाल राशिद खान और विवादों का नाता कोई नया नहीं है. कमाल ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर करीना कपूर को लेकर नया शिगूफा छोड़ा है.

Advertisement
X

फिल्‍म 'देशद्रोही' से चर्चा में आए निर्माता-निर्देशक कमाल राशिद खान और विवादों का नाता कोई नया नहीं है.

Advertisement

 चाहे वो बिग बॉस के साथी प्रतियोगियों से गाली-गलौज और मारपीट करना हो या फिर पाकिस्‍तानी अभिनेत्री वीना मलिक पर टिप्‍पणी करना हो, कमाल अक्‍सर सुर्खियों में बने रहते हैं. कमाल ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर करीना कपूर को लेकर नया शिगूफा छोड़ा है.

कमाल ने करीना कपूर की एक फोटो अपलोड कर उनका मजाक उड़ाया है. कमाल ने तस्‍वीर के नीचे लिखा है, करीना अपने असली एसेट्स इस तस्वीर में दिखा रही हैं. कमाल ने अभिनेत्री असिन और बिग बॉस की वर्तमान प्रतियोगी सनी लियोन पर भी टिप्‍पणियां की हैं.

Advertisement
Advertisement