scorecardresearch
 

कैफ अब भी टेस्ट टीम में योगदान कर सकता है: कुंबले

पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले को लगता है कि उत्तर प्रदेश के मोहम्मद कैफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर लंबे प्रारूप में अपनी काबिलियत साबित कर सकते हैं.

Advertisement
X

पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले को लगता है कि उत्तर प्रदेश के मोहम्मद कैफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर लंबे प्रारूप में अपनी काबिलियत साबित कर सकते हैं.

Advertisement

कुंबले ने ‘विजडनइंडिया डॉट कॉम’ में एक इंटरव्‍यू में कहा, 'मैं अब भी मानता हूं कि वह टेस्ट टीम में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है, विशेषकर राहुल द्रविड़ के संन्यास लेने के बाद. क्योंकि कुछ अन्य सीनियर खिलाड़ी भी संन्यास के करीब हैं.'

कुंबले ने कहा, 'कैफ केवल 31 वर्ष के हैं और मेरा मानना है कि यही समय होता है जब बतौर बल्लेबाज आप अपने शीर्ष के करीब होते हो. वह घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा कर रहा है और पिछला सत्र भी अच्छा रहा था. वह शानदार फील्‍डर भी है.'

Advertisement
Advertisement