पूर्व राष्ट्रपति और देश के मिसाइलमैन डा एपीजे अब्दुल कलाम ने यहां छात्रों का देश और समाज के लिए कुछ कर गुजर जाने के लिए आह्वान किया और कहा कि हम सभी को भारत को दुनिया के सवेश्रेष्ठ देश बनाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए."/> पूर्व राष्ट्रपति और देश के मिसाइलमैन डा एपीजे अब्दुल कलाम ने यहां छात्रों का देश और समाज के लिए कुछ कर गुजर जाने के लिए आह्वान किया और कहा कि हम सभी को भारत को दुनिया के सवेश्रेष्ठ देश बनाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए."/> पूर्व राष्ट्रपति और देश के मिसाइलमैन डा एपीजे अब्दुल कलाम ने यहां छात्रों का देश और समाज के लिए कुछ कर गुजर जाने के लिए आह्वान किया और कहा कि हम सभी को भारत को दुनिया के सवेश्रेष्ठ देश बनाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए."/>
भारत के पूर्व राष्ट्रपति और देश के मिसाइलमैन डा एपीजे अब्दुल कलाम ने यहां छात्रों का देश और समाज के लिए कुछ कर गुजर जाने के लिए आह्वान किया और कहा कि हम सभी को भारत को दुनिया के सवेश्रेष्ठ देश बनाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए.
डा कलाम ने आज यहां बीआईटी मेसरा के 21वें दीक्षांत समारोह में अपने कुछ नाम करो जिससे दुनियां तुम्हें एक अलग पहचान के साथ याद रख सके. उन्होंने कहा कि यह देश के सभी लोगों का कर्त्वय है कि वह भारत को दुनिया का सर्वशैष्ठ देश बनाने के लिए हर संभव प्रयास करे.
डा कलाम ने गांधी जी का और थामस हल्वा एडीसन का उदाहरण देते हुए कहा कि जहां गांधी जी ने दक्षिण अफ्रीका में अश्वेतों के साथ हो रहे भेदभाव से लडने का बिगुल फूंक कर एक देश की व्यवस्था ही बदलवा दी और भारत में समारोह क्रांति करने में सफलता हासिल की वहीं एडीसन ने ऐसा वैज्ञानिक आविष्कार किया जिससे आज तक सबके जीवन में रोशनी है.
उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि वह सभी एक ऐसे व्यक्त्तिव के मालिक बने जो सबसे अनूठा हो.
उन्होंनें छात्रों का अह्वान किया कि वह सभी एक ऐसे व्यक्ति के मालिक बने जो सबसे अनूठा हो, उन्होंने देश को 2020 तक हर हाल में विकसित बनाने के लिए कृषि क्षेत्र अनाज उत्पादन शिक्षा स्वाथ्स्य और गरीबी निवारण के क्षेत्र में बडी प्रयास करने पर बल मिलता है.