scorecardresearch
 

फिर फिसली सुरेश कलमाडी की जुबान

उद्घाटन समारोह में ‘अब्दुल कलाम आजाद’ जैसे गलत नाम लेने वाले आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी की समापन समारोह में फिर जुबान फिसल गयी जब उन्होंने दिल्ली के महापौर का नाम गलत लिया.

Advertisement
X

उद्घाटन समारोह में ‘अब्दुल कलाम आजाद’ जैसे गलत नाम लेने वाले आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी की समापन समारोह में फिर जुबान फिसल गयी जब उन्होंने दिल्ली के महापौर का नाम गलत लिया.

Advertisement

कलमाड़ी ने राष्ट्रमंडल खेलों के समापन समारोह के दौरान अपने भाषण में कहा कि दिल्ली के महापौर कंवर सेन का खास तौर पर शुक्रिया. बहरहाल, भाजपा के सेन इस वर्ष की शुरुआत में ही महापौर पद से हट चुके हैं और उन्हीं की पार्टी के पृथ्वीराज साहनी दिल्ली के महापौर निर्वाचित हो चुके हैं.

इससे पहले, बीती तीन अक्तूबर को हुए खेलों के उद्घाटन समारोह में भी कलमाड़ी ने पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम का नाम ‘अब्दुल कलाम आजाद’ ले लिया था. फिर पांच अक्तूबर को संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा था कि ‘प्रिंस डायना’ ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया, जबकि उन्हें कहना था कि प्रिंस चार्ल्स समारोह में शरीक हुए थे.

दर्शकों ने भाषण के दौरान की टोका-टाकी

राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति के प्रमुख सुरेश कलमाड़ी जब समापन समारोह में भाषण दे रहे थे तब जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के अंदर मौजूद दर्शकों ने बीच-बीच में शोर करते हुए उन्हें टोकने की कोशिश की.

Advertisement

राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों के दौरान छाये विवादों के केंद्र में रहे कलमाड़ी ने जब उद्घाटन समारोह को संबोधित किया था तब भी दर्शकों ने बीच-बीच में शोर मचाया था.

कलमाड़ी ने जब अपने भाषण में आयोजन समिति के महासचिव ललित भनोट का शुक्रिया अदा किया तब भी दर्शकों की ओर से उन्हें इसी तरह की प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा.

दिलचस्प रूप से, जब कलमाड़ी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके पुत्र राहुल गांधी का नाम लिया तो दर्शकों ने तालियां बजायीं.

जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपनी पत्नी गुरशरण कौर के साथ स्टेडियम में प्रवेश किया तब भी दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया.

Advertisement
Advertisement