तिहाड़ जेल में सुरेश कलमाडी छटपटा रहे हैं. बाहर आने के लिए तमाम कोशिशें कर रहे हैं, लेकिन एक बार फिर न सिर्फ उनकी उम्मीदों पर पानी फिरा बल्कि 1 लाख का जुर्माना भी भरना पड़ेगा.
तिहाड़ जेल की सलाखों में कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले के मुख्य आरोपी सुरेश कलमाडी का दम घुटने लगा है. इसलिए उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में लगाई याचिका कहा- संसद सत्र में हिस्सा लेना है लेकिन हाई कोर्ट ने सुरेश कलमाडी को ऐसा झटका दिया कि अब सुरेश कलमाडी कोई अर्जी लगाने से पहले 10 बार सोचेंगे.
दिल्ली हाई कोर्ट ने न सिर्फ संसद सत्र में शामिल होने के लिए कस्टडी पेरोल देने की याचिका खारिज कर दी बल्कि अदालत का कीमती वक्त बर्बाद करने के लिए 1 लाख जुर्माना भी ठोक दिया.
दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा, वो संसद सत्र के लिए नहीं बल्कि जेल से बाहर निकलने के लिए ऐसा कर रहे हैं. वो कई बार जेल से बाहर निकलने की कोशिश कर चुके हैं. कानून सबके लिए बराबर है. सिर्फ इसलिए कि वो सांसद हैं, उन्हें छूट नहीं दी जा सकती.
सुरेश कलमाडी जुर्माने की 1 लाख की रकम पीएम रिलीफ फंड में जमा करानी होगी. इस बीच पटियाला हाउस कोर्ट ने भी कलमाडी की न्य़ायिक हिरासत 11 अगस्त तक के लिए बढा दी है.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.