16 अक्टूबर को होगी सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी. इस खबर पर मुहर लगाई है सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर ने.
बकौल शर्मिला टैगोर 16 अक्टूबर को सैफ अली खान और करीना कपूर परिणय सूत्र में बंध जाएंगे. करीना कपूर की होनी वाली सास ने यह जानकारी एक निजी पत्रिका को दी.
शर्मिला टैगोर ने कहा कि सैफ और करीना की शादी हरियाणा स्थित पटौदी खानदान के पुश्तैनी घर में होगी. शादी में सिर्फ रिश्तेदार शामिल होंगे. शादी के बाद एक रिसेप्शन पार्टी दी जाएगी. जिसमें सैफ अली खान और करीना कपूर के दोस्त शरीक होंगे.
शर्मिला टैगोर ने कहा, 'शादी के बाद भी करीना कपूर बॉलीवुड में काम करती रहेंगी.'
अब जब मां ने शादी की खबर पर मुहर लगा दी है तो प्रशंसक उम्मीद कर सकते हैं सैफीना जल्द ही आधिकारिक घोषणा कर देंगे.
गौरतलब है कि इस साल के 10 फरवरी को सैफ और करीना की सगाई की खबरें आईं थीं. जिसे करीना कपूर ने बकवास करार दिया था.