scorecardresearch
 

कर्नाटक में नहीं होगा नेतृत्‍व परिवर्तन: गडकरी

बीजेपी अध्‍यक्ष नितिन गडकरी ने कहा है कि कर्नाटक में नेतृत्‍व परिवर्तन नहीं होगा. गडकरी ने कहा कि मुख्यमंत्री पद से सदानंद गौड़ा को हटाने का प्रश्न ही नहीं उठता.

Advertisement
X
नितिन गडकरी
नितिन गडकरी

बीजेपी अध्‍यक्ष नितिन गडकरी ने कहा है कि कर्नाटक में नेतृत्‍व परिवर्तन नहीं होगा. गडकरी ने कहा कि मुख्यमंत्री पद से सदानंद गौड़ा को हटाने का प्रश्न ही नहीं उठता.

Advertisement

गडकरी कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री बीएस येदियुरप्‍पा के उस बयान पर टिप्‍पणी की, जिसमें उन्‍होंने कर्नाटक में मुख्‍यमंत्री पद को लेकर अल्‍टीमेटम दिया था.

भाजपा की कर्नाटक इकाई में संकट उस समय और अधिक गहरा हो गया, जब पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने 27 फरवरी तक अपनी पुनर्नियुक्ति किए जाने पर जोर दिया. दूसरी ओर पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने उनके उत्तराधिकारी सदानंद गौड़ा को मुख्यमंत्री पद से हटाने से इनकार कर दिया.

येदियुरप्पा को करीब छह माह पहले अवैध खनन मामले में लोकायुक्त द्वारा आरोपित किए जाने के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. उन्होंने पार्टी अध्यक्ष के सामने स्पष्ट कर दिया है कि अब वह और अधिक इंतजार नहीं कर सकते.

भाजपा की ‘चिंतन मंथन बैठक’ से पहले गडकरी ने शुक्रवार सुबह येदियुरप्पा से मुलाकात की और मतभेद दूर करने की कोशिश में मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा से अलग से मुलाकात की.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि येदियुरप्पा अपने रुख पर कायम हैं और चाहते हैं कि गौड़ा को हटाया जाए. कर्नाटक लोकायुक्त द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में आरोपित होने के बाद जब येदियुरप्पा ने इस्तीफा दिया था, तो अपने उत्तराधिकारी के तौर पर उन्होंने खुद गौड़ा को पेश किया था. अब गौड़ा येदियुरप्पा के कथित प्रभाव से बाहर आ चुके हैं.

केंद्रीय नेतृत्व कर्नाटक में पार्टी में बंटवारा नहीं चाहता और इसीलिए येदियुरप्पा को शांत करने की हरसंभव कोशिश की जा रही है. जब उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटने को कहा गया था तब दो केंद्रीय नेताओं अरुण जेटली और एम वेंकैया नायडू को यह मुद्दा परस्पर सहमति से सुलझाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

वर्तमान संकट का नतीजा क्या होगा, कहा नहीं जा सकता क्योंकि केंद्रीय नेतृत्व येदियुरप्पा को बागडोर फिर से सौंपना नहीं चाहता. बहरहाल, भाजपा के प्रति निष्ठा रखने वाले लिंगायत समुदाय पर उनकी पकड़ और कर्नाटक में पार्टी को खड़ा करने में अहम भूमिका- ये दोनों तथ्य येदियुरप्पा के पक्ष में जा रहे हैं.

येदियुरप्पा ने कभी अपने शत्रु समझे जाने वाले ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री जगदीश शेट्टार को अपना मित्र बना लिया है और यह बात भी पार्टी नेतृत्व की चिंता का कारण है.

अपने आवास पर गुरुवार को हुई एक बैठक में येदियुरप्पा ने अपने समर्थकों से खुद को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाने के लिए पार्टी नेतृत्व पर दबाव बनाने का आह्वान किया.

Advertisement

आगामी 27 फरवरी को 70 बरस के होने जा रहे येदियुरप्पा ने उस दिन अपने यहां आयोजित भोज समारोह में सभी समर्थक विधायकों को आमंत्रित किया है.

Advertisement
Advertisement