scorecardresearch
 

जगदीश शेट्टर होंगे कर्नाटक के नए मुख्‍यमंत्री

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा के दबाव के आगे झुकते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के शीर्ष नेतृत्व ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा को हटाने का फैसला किया है.

Advertisement
X
बीजेपी
बीजेपी

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा के दबाव के आगे झुकते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के शीर्ष नेतृत्व ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा को हटाने का फैसला किया है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक गौड़ा की जगह राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री और येदियुरप्पा के खास जगदीश शेट्टर को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया जाएगा.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक गौड़ा को हटाने का फैसला शनिवार को पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक के बाद लिया गया. लेकिन इस फैसले की घोषणा सदानंद गौड़ा की लालकृष्ण आडवाणी और बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद ही की जाएगी. 2008 में कर्नाटक में सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री बदलने का बीजेपी का यह दूसरा फैसला है.

गौरतलब है कि राज्य में बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा पिछले काफी समय से पार्टी हाईकमान पर सदानंद गौड़ा को हटाने और जगदीश शेट्टर को राज्य का मुख्यमंत्री बनाने का दबाव बनाए हुए थे.

कोर कमेटी की बैठक के बाद बीजेपी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने बताया कि शनिवार शाम को सदानंद गौड़ा पार्टी के नेताओं से मिलेंगे और उसके बाद ही औपचारिक घोषणा की जाएगी.

Advertisement
Advertisement