अवैध खनन के आरोपों में फंसे कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के इस्तीफे की तारीख पर बीजेपी आलाकमान माथापच्ची कर रहा है.
हालांकि येदियुरप्पा ने 31 जुलाई को इस्तीफा देने की बात कही थी लेकिन उनके समर्थन में तमाम विधायक खड़े हो गए हैं और बीजेपी आलाकमान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
बीजेपी विधायकों ने अपने साथ 60 से ज्यादा विधायकों के होने का दावा किया है और येदियुरप्पा को हटाने के बीजेपी के फैसले पर सवाल उठाया है.
पार्टी विधायक लोकायुक्त की रिपोर्ट पर भी सवाल उठा रहे हैं. विधायकों के तेवर को देखते हुए अरुण जेटली राजनाथ सिंह समेत बीजेपी के कई बड़े नेता बैंगलोर में ही हैं.
बेल्लारी में खनन पर रोक
कर्नाटक में अवैध खनन का मसला तूल पकड़ता जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने बेल्लारी की खदानों में खनन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है.
पर्यावरण को भारी नुकसान की सेंट्रल इम्पावर्ड कमेटी की रिपोर्ट के बाद कोर्ट ने बेल्लारी जिले में खनन पर पूरी तरह रोक लगा दी और वन और पर्यावरण मंत्रालय से पर्यावरण को हुए नुकसान पर रिपोर्ट देने को कहा है.
साथ ही कोर्ट ने जिले में पर्यावरण को ठीक करने की जिम्मेदारी भी कर्नाटक सरकार पर डाली है. इसी मसले पर कर्नाटक के लोकायुक्त संतोष हेगड़े की रिपोर्ट आने के दो दिन बाद सुप्रीम कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है.