scorecardresearch
 

कर्नाटक: येदियुरप्पा बनाम बीजेपी संकट गहराया

अवैध खनन के आरोपों में फंसे कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के इस्तीफे की तारीख पर बीजेपी आलाकमान माथापच्ची कर रहा है.

Advertisement
X
येदियुरप्पा
येदियुरप्पा

Advertisement

अवैध खनन के आरोपों में फंसे कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के इस्तीफे की तारीख पर बीजेपी आलाकमान माथापच्ची कर रहा है.

हालांकि येदियुरप्पा ने 31 जुलाई को इस्तीफा देने की बात कही थी लेकिन उनके समर्थन में तमाम विधायक खड़े हो गए हैं और बीजेपी आलाकमान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

बीजेपी विधायकों ने अपने साथ 60 से ज्यादा विधायकों के होने का दावा किया है और येदियुरप्पा को हटाने के बीजेपी के फैसले पर सवाल उठाया है.

पार्टी विधायक लोकायुक्त की रिपोर्ट पर भी सवाल उठा रहे हैं. विधायकों के तेवर को देखते हुए अरुण जेटली राजनाथ सिंह समेत बीजेपी  के कई बड़े नेता बैंगलोर में ही हैं.

बेल्लारी में खनन पर रोक

कर्नाटक में अवैध खनन का मसला तूल पकड़ता जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने बेल्लारी की खदानों में खनन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है.

Advertisement

पर्यावरण को भारी नुकसान की सेंट्रल इम्पावर्ड कमेटी की रिपोर्ट के बाद कोर्ट ने बेल्लारी जिले में खनन पर पूरी तरह रोक लगा दी और वन और पर्यावरण मंत्रालय से पर्यावरण को हुए नुकसान पर रिपोर्ट देने को कहा है.

साथ ही कोर्ट ने जिले में पर्यावरण को ठीक करने की जिम्मेदारी भी कर्नाटक सरकार पर डाली है. इसी मसले पर कर्नाटक के लोकायुक्त संतोष हेगड़े की रिपोर्ट आने के दो दिन बाद सुप्रीम कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है.

Advertisement
Advertisement