scorecardresearch
 

कर्नाटक में BJP की सरकार बचाने की कवायद तेज

कर्नाटक में पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा के वफादार 9 मंत्रियों ने शनिवार को मुख्यमंत्री डी. वी. सदानंद गौड़ा को हटाने की अपनी मांग से पीछे हटने से इनकार कर दिया. इन नौ मंत्रियों ने शुक्रवार को राज्य मंत्रिमंडल से अपना इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement
X
बीजेपी
बीजेपी

कर्नाटक में पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा के वफादार 9 मंत्रियों ने शनिवार को मुख्यमंत्री डी. वी. सदानंद गौड़ा को हटाने की अपनी मांग से पीछे हटने से इनकार कर दिया. इन नौ मंत्रियों ने शुक्रवार को राज्य मंत्रिमंडल से अपना इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव व राज्य में पार्टी के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान इस मुद्दे पर सुलह कराने की दृष्टि से शनिवार को बैंगलोर पहुंचे लेकिन उन्हें इसमें सफलता नहीं मिली.

जल संसाधन मंत्री बासवराज बोम्मई ने कहा, 'हमारी मांग है कि सदानंद गौड़ा की जगह पर ग्रामीण विकास मंत्री जगदीश शेट्टार को मुख्यमंत्री बनाया जाए. हम इस मांग से पीछे नहीं हटेंगे.'

शेट्टार और बोम्मई उन 9 मंत्रियों में शामिल हैं, जिन्होंने शुक्रवार रात गौड़ा को इस्तीफे सौंप दिए. अन्य मंत्रियों में सी. एम. उडासी (लोक निर्माण कार्य), मुरुगेश निरानी (उद्योग), वी. सोमण (आवास), उमेश कट्टी (कृषि), रेवू नाइक बेलामागी (पुस्तकालाय और पशुपालन) व एम.पी. रेणुकाचार्य (उत्पाद शुल्क) शामिल हैं.

बोम्मई व उडासी पार्टी की राज्य इकाई में जारी उथल-पुथल के लिए गौड़ा को जिम्मेदार ठहराते हैं. उन्होंने कहा कि गौड़ा खुद को जिस तरह से पेश कर रहे थे, उससे भरोसा कम हुआ और मंत्रियों ने इस्तीफे दिए.

Advertisement

प्रधान ने बैंगलोर पहुंचने के तुरंत बाद राज्य भाजपा अध्यक्ष के. एस. ईश्वरप्पा से मुलाकात की. ईश्वरप्पा ने कहा 'इस्तीफे स्वीकार किए जाने का कोई सवाल ही नहीं है.'

इसके बाद उन्होंने नौ मंत्रियों व येदियुरप्पा के वफादार विधायकों से मुलाकात की. वह शनिवार शाम तक गौड़ा व उनके समर्थकों से बात करेंगे.

Advertisement
Advertisement