बीजेपी के लिए आज का दिन संकट भरा है. कर्नाटक में बागी तेवर दिखा रहे येदियुरप्पा नरम नहीं पड़े हैं. अब से कुछ ही देर में येदियुरप्पा फैसला करेंगे कि वो पार्टी में रहेंगे या नहीं. बड़ी मुश्किल ये है कि अगर वो पार्टी छोड़ते हैं तो साथ कई मंत्रियो औऱ विधायकों को भी ले जाएंगे.
कर्नाटक में संकट का नया दौर तब शुरू हुआ जब येदियुरप्पा के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दे दिए. पार्टी पर बेरुखी का आरोप लगा कर पार्टी छोड़ने औऱ तोड़ने की धमकी दे दी. बीजेपी को अब भी यही लगता है कि हर बार की तरह इस बार भी ये संकट टल जाएगा.
येदियुरप्पा के मुद्दे पर दिल्ली में भी हलचल तेज है. गडकरी ने अपनी इज़रायल यात्रा एक दिन के लिए टाल दी है. खबर है कि अरुण जेटली को विवाद सुलझाने का जिम्मा सौंपा गया है. इस बीच येदियुरप्पा की करीबी शोभा करनदलजे भी आलाकमान से मिलने दिल्ली पहुंच चुकी है.