scorecardresearch
 

कर्नाटक में सियासी संकट, 8 मंत्रियों का इस्‍तीफा

कर्नाटक में राजनीतिक संकट गहराता नजर आ रहा है. प्रदेश में नेतृत्‍व परिवर्तन की मांग को लेकर 8 मंत्रियों ने इस्‍तीफा दे दिया है.

Advertisement
X
बीजेपी
बीजेपी

कर्नाटक में राजनीतिक संकट गहराता नजर आ रहा है. प्रदेश में नेतृत्‍व परिवर्तन की मांग को लेकर 8 मंत्रियों ने इस्‍तीफा दे दिया है.

Advertisement

कर्नाटक में जिन मंत्रियों ने इस्‍तीफा दिया है, वे सभी पूर्व मुख्‍यमंत्री बीएस येदियुरप्‍पा के समर्थक हैं. इन मंत्रियों ने मुख्यमंत्री डीवी सदनानंद गौड़ा को अपना इस्तीफा सौंपा है.

इससे पहले कर्नाटक में सत्तारूढ़ बीजेपी के बीएस येदियुरप्‍पा धड़े ने नेतृत्व परिवर्तन की मांग तेज करते हुए 10 मंत्रियों के इस्तीफे की धमकी दी थी.

येदयुरप्पा के निष्ठावान बीजेपी विधायक हरीश ने दावा किया था कि उमेश कट्टी, मुरुगेश निरानी, सीएम उदासी और एमपी रेणुकाचार्य समेत 10 मंत्री शुक्रवार शाम को मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा को अपना अपना त्यागपत्र सौंप देने वाले हैं.

हरीश ने संवाददाताओं से कहा कि येदियुरप्पा धड़ा संसदीय दल की बैठक बुलाने की मांग कर रहा है और उसकी यह भी मांग है कि यदि उसके पास संख्याबल है, तो नेतृत्व परिवर्तन किया जाए.

इस धड़े ने कहा कि पार्टी आलाकमान शुक्रवार को ही उसकी मांग पर निर्णय करे, क्योंकि उसका धैर्य अब जवाब दे रहा है तथा वह और इंतजार नहीं कर सकता.

Advertisement

केंद्रीय नेतृत्व ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि राष्ट्रपति चुनाव संपन्न हो जाने तक (19 जुलाई तक) नेतृत्व परिवर्तन का सवाल ही नहीं उठता. येदयुरप्पा के वफादार मंत्रियों ने ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री जगदीश शेट्टार के निवास पर रणनीति बैठक की. बताया जाता है कि येदियुरप्पा धड़ा सदानंद गौड़ा के स्थान पर शेट्टार को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहता है.

कर्नाटक के पार्टी मामलों के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने नई दिल्ली में कहा कि गौड़ा के स्थान पर किसी और लाये जाने का सवाल ही नहीं उठता क्योंकि वह अच्छा काम कर रहे हैं.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष केएस ईश्वरप्पा ने स्वीकार किया है कि विधायकों का एक समूह गौड़ा को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग कर रहा है, जबकि दूसरा इस कदम के खिलाफ है.

Advertisement
Advertisement