पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि के मुद्दे पर संप्रग सरकार पर दबाव बनाते हुए महत्वपूर्ण घटक द्रमुक ने इस मुद्दे पर सरकार से जिद पर नहीं अड़ने और बढ़ी हुई कीमतों को कम से कम आंशिक रूप से वापस लेना सुनिश्चित करने को कहा है.
द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि ने कहा, ‘जो भी केंद्र सरकार में हैं, उन्हें समझना चाहिए कि लोग उद्वेलित हैं और इसलिए उन्हें इस निर्णय पर नहीं अड़े रहना चाहिए.’ इस विषय पर करुणानिधि ने 30 मई को द्रमुक के विरोध प्रदर्शन की सफलता को सुनिश्चित करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को पत्र लिखा है.
उन्होंने कहा कि वह संप्रग के घटक दल के रूप में कीमत में वृद्धि को आंशिक रूप से वापस लिये जाने की वकालत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोक कल्याणकारी राज्य के तौर पर केंद्र सरकार को आंशिक रूप से कीमतों को वापस लेना सुनिश्चित करना चाहिए और कोई रास्ता निकालना चाहिए.