भारत एवं पाकिस्तान द्वारा अपने सम्बंधों को बेहतर बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों का स्वागत करते हुए संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की-मून ने कश्मीर मसले के शांतिपूर्ण समाधान पर जोर दिया.
उन्होंने शुक्रवार को कहा कि दोनों देशों को हिंसा एवं मानवाधिकारों के उल्लंघन से बचना चाहिए. अपनी चार दिनों की यात्रा पर भारत पहुंचे मून ने पत्रकारों से कहा, 'मुझे उम्मीद है कि कश्मीर मसले का समाधान बिना हिंसा एवं लोगों की इच्छाओं का आदर करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से हो जाएगा.' मून ने सम्बंधों को बेहतर बनाने के लिए भारत एवं पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे प्रयासों का स्वागत किया.
उन्होंने कहा, 'कश्मीर मसला क्षेत्र और विश्व के लिए काफी महत्व रखता है. मुझे लगता है कि कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं लेकिन मैं दोनों देशों के नेताओं पर जोर देता हूं कि वे अपने प्रयासों के साथ आगे बढ़ें.'
बान का यह बयान ऐसे समय आया है जब जम्मू एवं कश्मीर के कट्टरपंथी हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी ने शुक्रवार को अपील की कि वह कश्मीर मसले का समाधान निकालने के लिए भारत को तैयार करें.