ब्रिटिश राजघराने के प्रिंस विलियम से 29 अप्रैल को शादी करने के बाद केट मिडलटेन ‘इतिहास में तीसरी सर्वाधिक सुंदर राजकुमारी’ होंगी. इस तरह वह पूर्व राजकुमारी डायना को भी चौथे स्थान पर पहुंचा देंगी.
‘ब्यूटीफुल डॉट कॉम’ की ओर से 1,27,000 लोगों के बीच करवाए गए सर्वे के मुताबिक केट को 84 प्रतिशत वोट मिले हैं जबकि प्रिंसेस ऑफ वेल्स डायना को 82 प्रतिशत.
इस सर्वे के मुताबिक सबसे खूबसूरत महिला हैं मोनाको की राजकुमारी ग्रेस. ग्रेस ऑस्कर पुरस्कार विजेता फिल्म अभिनेत्री हैं और फिल्मों की दुनिया में लोग उन्हें ग्रेस कैली के नाम से जानते हैं. इन्हें 91 प्रतिशत मत मिले हैं. जॉर्डन की महारानी रानिया 90 प्रतिशत मतों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
पुरुषों में स्वीडन के राजकुमार कार्ल फिलिप को राजघराने का सबसे सुन्दर पुरुष चुना गया है. प्रिंस हैरी और प्रिंस विलियम क्रमश: चौथे और पांचवे पायदान पर हैं. प्रिंस ऑफ वेल्स प्रिंस चार्ल्स को दुनिया के राजघरानों में 10वां सबसे सुन्दर पुरुष चुना गया है.