scorecardresearch
 

प्रभावशाली अदाकारा हैं कैटरीना: शाहरुख

यश चोपड़ा की आगामी फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ दिखने वाले अभिनेता शाहरुख खान का कहना है कि उनकी सह अभिनेत्री एक प्रभावशाली अदाकारा हैं.

Advertisement
X
कैटरीना कैफ और शाहरुख खान
कैटरीना कैफ और शाहरुख खान

Advertisement

यश चोपड़ा की आगामी फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ दिखने वाले अभिनेता शाहरुख खान का कहना है कि उनकी सह अभिनेत्री एक प्रभावशाली अदाकारा हैं.

शाहरुख ने कहा, ‘मैं पहली बार कैटरीना कैफ के साथ शूटिंग कर रहा हूं और यह अद्भुत था. मैं हर साल दो फिल्में करता हूं और मैंने अभी तक उनके साथ काम नहीं किया. मुझे लगता है कि वह एक प्रभावशाली अदाकारा हैं. सभी उनके प्रतिभाशाली और परिश्रमी होने की बात करते हैं. यह काफी महत्वपूर्ण है कि हम एक साथ एक टीम की तरह कैसे काम करते हैं.’

शाहरुख ने कहा कि कई युवा कलाकारों के साथ काम करने से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलता है. उन्होंने कहा कि कैटरीना का किरदार को निभाने का तरीका काफी अलग है. उन्होंने यह भी कहा कि शूटिंग के दौरान वह भी कैटरीना के तरीके को अपनाने की कोशिश करते थे.

Advertisement

यश चोपड़ा आठ साल के बाद फिर निर्देशन कर रहे हैं और फिल्म की शूटिंग इस साल फरवरी में लंदन में शुरू हो चुकी है. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा भी दिखेंगी.

Advertisement
Advertisement