बॉलीवुड अदाकारा कैटरीना कैफ को मिला है दुनिया की सबसे सेक्सी महिला का खिताब. कैटरीना को इस खिताब से नवाजा है फैशन मैगजीन 'एफएचएम' ने. अपनी अदाओं से करोड़ों भारतीयों का दिल जीतने वाली कैटरीना को यह अवार्ड चौथी बार मिला है.
ताजा सर्वे में कैटरीना कैफ ने अपने प्रतिद्वंदी फ्रेडा पिंटो, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा को पछाड़ा और एक बार फिर खिताब जीतने में कामयाब रहीं वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन टॉप 10 में जगह बनाने में नाकाम रहीं.
गौरतलब है जल्द ही कैटरीना कैफ बड़े पर्दे पर कबीर खान की फिल्म 'एक था टाइगर' में नजर आएंगी.