मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु ने डीजल कीमतों को आंशिक रूप से नियंत्रणमुक्त किए जाने की वकालत करते हुए कहा है कि इस बारे में रिपोर्ट को अगले सप्ताह तक अंतिम रूप दिया जाएगा.
एक कार्यक्रम में बसु ने कहा, ‘मुझे लगता है कि धीरे-धीरे हमें डीजल को पूर्ण रूप से नियंत्रणमुक्त करना होगा. हम एक बार में ऐसा नहीं कर सकते. आपको उपभोक्ताओं को जितना संभव हो सके बचाना होगा, पर साथ ही उन्हें यह भी बताना होगा कि वे कीमतों में उतार-चढ़ाव के लिए तैयार रहें.’
उन्होंने बताया कि डीजल कीमतों को नियंत्रणमुक्त करने की रिपोर्ट मुद्रास्फीति पर अंतर मंत्रालयी समूह के तहत तैयार की जा रही है. इस समूह का गठन प्रधानमंत्री ने किया था.