झुग्गियों में रहने वाले एक गरीब भारतीय बच्चे की कहानी ‘कवि’ को ऑस्कर पुरस्कारों में डेनमार्क की फिल्म ‘द न्यू टेनेंट्स’ ने पछाड़ दिया. ग्रेग हेल्वे द्वारा निर्देशित ‘कवि’ को सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म की श्रेणी में रखा गया था.
लगभग 19 मिनट की यह फिल्म इस बार ऑस्कर में भारत से जुड़ी एकमात्र फिल्म थी. डेनमार्क की 21 मिनट की फिल्म ‘द न्यू टेनेंट्स’ को जोआकिम बेक ने निर्देशित किया है.
हेल्वे ने इसके पहले कहा था कि उनकी फिल्म का उद्देश्य आधुनिक दासप्रथा के बारे में ‘जागरुकता’ फैलाना है.