केन्या में रविवार को विभिन्न गिरजाघरों पर हुए हमलों में 16 लोग मारे गए, जबकि 40 अन्य घायल हो गए. यह जानकारी केन्या पुलिस ने रविवार को दी. सोमालिया की सीमा के निकट गैरिसा कस्बे में कैथोलिक गिरजाघर और अफ्रीकी इनलैंड चर्च पर यह हमले हुए.
क्षेत्रीय पुलिस उपप्रमुख फिलीप न्डोलो ने बताया कि मृतकों में दस महिलाएं भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि हमले के वक्त लोग गिरजाघर में प्रार्थना कर रहे थे.
न्डोलो ने बताया, 'अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है और 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. बंदूकधारियों ने पहले दो पुलिसकर्मियों की हत्या की. हमलावरों ने पुलिसकर्मियों से बंदूक छीन कर लोगों पर गोलिया बरसाईं.'
केन्या रेड क्रॉस सोसायटी (केआरसीएस) के महासचिव अब्बाल गुलेट ने लोगों से घायलों के लिए रक्तदान करने की अपील की है.