आज के दौर में जहां एक ओर राजनेताओं में स्टाइलिश व स्मार्ट दिखने की होड़ मची है, वहीं दूसरी ओर एक मुख्यमंत्री ऐसे हैं, जो सार्वजनिक जगह पर फटी कमीज पहने देखे गए.
केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी फटे कपड़े में सादगी की मिसाल पेश करते नजर आए. दरअसल, ओमन चांडी बुधवार को हैदराबाद के रास्ते नई दिल्ली आ रहे थे. दिल्ली में उन्हें एक कॉन्फ्रेंस में शामिल होना था.
जब हैदराबाद में वे थोड़ी देर के लिए रुके, तो लोगों की नजर उनकी कमीज पर गई. ओमन चांडी ने जो कमीज पहनी थी, वह कई जगह से फटी थी. यहां तक कि उनकी कमीज का एक बटन भी गायब नजर आया. इतना ही नहीं, उन्होंने बटन की जगह सेफ्टी पिन लगाया था.
भारत जैसे देश में, जहां गरीबी की परिभाषा पर भी जमकर राजनीति की जाती है, ओमन चांडी की सादगी लोगों के लिए प्रेरणा-स्रोत बन सकती है.