केरल को एक सर्वेक्षण में लगातार दूसरी बार देश का सर्वश्रेष्ठ पर्यटक स्थल चुना गया है. सर्वेक्षण 'आउटलुक ट्रैवलर पत्रिका' की ओर से नीलसन कम्पनी ने किया.
केरल के पर्यटन सचिव टी. के. मनोज कुमार ने कहा, 'आउटलुक सर्वेक्षण से 'ब्रांड केरल' को मजबूती मिली है.' सर्वेक्षण में यह भी पता चला कि गोवा के बाद केरल सर्दी के मौसम में पर्यटन का दूसरा श्रेष्ठ स्थान है, जबकि राजस्थान और अंडमान क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर हैं.
समुद्र तट वाली श्रेणी में पूरे देश में केरल चौथे नम्बर पर रहा. केरल के तटीय शहर कोच्चि को सर्वेक्षण में जयपुर, बैंगलोर, दिल्ली, मुम्बई और हैदराबाद के बाद देश छठा श्रेष्ठ पर्यटन शहर चुना गया.
उल्लेखनीय है कि केरल में अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हो रही है. वर्ष 2010 में केरल में 6.50 लाख अतंरराष्ट्रीय पर्यटक पहुंचे थे, जिनकी संख्या 2011 में बढ़कर 7.3 लाख हो गई.