scorecardresearch
 

वनडे क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं पीटरसन

वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके केविन पीटरसन ने पैतरा बदलते हुए कहा है कि वह क्रिकेट के सभी प्रारूपों में तीन या चार साल और खेलना चाहते थे.

Advertisement
X
केविन पीटरसन
केविन पीटरसन

वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके केविन पीटरसन ने पैतरा बदलते हुए कहा है कि वह क्रिकेट के सभी प्रारूपों में तीन या चार साल और खेलना चाहते थे.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले सप्ताह होने वाले पहले टेस्ट से पूर्व पीटरसन ने कहा कि वह वनडे क्रिकेट से संन्यास का फैसला बदलने के बारे में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड से बात करेंगे.

पीटरसन की ख्वाहिश थी कि वह 50 ओवरों के मैचों में नहीं खेलें लेकिन टी20 खेलते रहें, जिसे मानने से ईसीबी ने इनकार कर दिया.

सितंबर में श्रीलंका में होने वाला टी20 विश्व कप खेलने के इच्छुक पीटरसन ने कहा, 'मैं पहले भी कह चुका हूं कि शेड्यूल सही होता या मेरी बात मान ली जाती तो मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों में तीन-चार साल और खेलना चाहता था.'

Advertisement
Advertisement