वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके केविन पीटरसन ने पैतरा बदलते हुए कहा है कि वह क्रिकेट के सभी प्रारूपों में तीन या चार साल और खेलना चाहते थे.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले सप्ताह होने वाले पहले टेस्ट से पूर्व पीटरसन ने कहा कि वह वनडे क्रिकेट से संन्यास का फैसला बदलने के बारे में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड से बात करेंगे.
पीटरसन की ख्वाहिश थी कि वह 50 ओवरों के मैचों में नहीं खेलें लेकिन टी20 खेलते रहें, जिसे मानने से ईसीबी ने इनकार कर दिया.
सितंबर में श्रीलंका में होने वाला टी20 विश्व कप खेलने के इच्छुक पीटरसन ने कहा, 'मैं पहले भी कह चुका हूं कि शेड्यूल सही होता या मेरी बात मान ली जाती तो मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों में तीन-चार साल और खेलना चाहता था.'