उड़ीसा सरकार ने कहा है कि मलकानगिरी जिले के जिलाधिकारी आरवी कृष्णा और कनिष्ठ अभियंता पवित्र मांझी सुरक्षित हैं और उनका स्वास्थ्य ठीक है.
राज्य के मुख्य सचिव बीके पटनायक ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, गृह सचिव यूएन बेहरा और अन्य के साथ हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि हमें जितनी जानकारी उपलब्ध है, उसके मुताबिक माओवादियों के कब्जे में दोनों अपहृत व्यक्ति सुरक्षित हैं और उनका स्वास्थ्य ठीक है.
उन्होंने कहा कि दोनों मध्यस्थों-प्रो. हरगोपाल और प्रो. सोमेश्वर राव के यहां आने के बाद वार्ता की प्रक्रिया कल से शुरु हुई. उन्होंने कहा कि हमलोग उनके आने का इंतजार कर रहे हैं. कृष्णा और मांझी की रिहाई के लिए माओवादियों ने वार्ता के लिए आंध्रप्रदेश के दो मध्यस्थों का चयन किया है.