एयर इंडिया के साथ-साथ किंगफिशर एयरलाइंस पर भी हड़ताल का खतरा मंडरा रहा है. वादे के मुताबिक तनख्वाह ना मिलने से किंगफिशर एयरलाइंस के कर्मचारी खफा है. कुछ पायलट्स ने तो हड़ताल के संकेत भी दिए हैं.
किंगफिशर एयरलाइंस की उड़ान पर फिर लग सकता है ब्रेक और इसकी वजह है किंगफिशर एयरलाइंस के कर्मचारियों को सैलरी ना मिलना.
सूत्रों के मुताबिक किंगफिशर एयरलाइंस के कर्मचारियों को जनवरी की तनख्वाह 9 मई को मिलनी थी. लेकिन किसी भी कर्मचारी के बैंक अकाउंट में तनख्वाह नहीं आई. जिसके बाद पायलटों ने साफ कर दिया है कि वो काम बंद करने के बारे में सोच सकते हैं.
किंगफिशर एयरलाइंस के पायलटों के मुताबिक विजय माल्या ने खुद खत लिखकर तनख्वाह देने का वादा किया था. पायलटों के मुताबिक विजय माल्या ने किंगफिशर एयरलाइंस के कर्मचारियों को चिट्ठी लिखी थी. जिसमें जनवरी की तनख्वाह 9 मई तक देने का वादा किया था.
किंगफिशर के कर्मचारियों के मुताबिक विजय माल्या ने चिट्ठी में इसका भी दावा किया था कि महीने के आखिर तक बाकी बची तनख्वाह का भी बड़ा हिस्सा मिल जाएगा.
बहरहाल किंगफिशर एयरलाइंस के कर्मचारियों के मुताबिक वादा पूरा नहीं हुआ है. इससे एयरलाइंस के कर्मचारी खफा हैं. गौरतलब है कि पिछले महीने भी किंगफिशर के कर्मचारियों ने हड़ताल की थी. हालांकि एक महीने की सैलरी मिलने के बाद हड़ताल खत्म हो गई थी लेकिन एकबार फिर वादा टूटने से बाद किंगफिशऱ के कर्मचारी हड़ताल पर जाने का मन बना रहे हैं.