किंगफिशर एयरलाइन कंपनी के कर्मचारियों की सेवा को लेकर नाराज यात्री विमान से उतर गए और नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रदर्शन किया जिसके चलते विमानन कंपनी की दो उड़ानें रवाना नहीं हो पायीं.
हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि भुवनेश्वर जाने वाली उड़ान रद्द करनी पड़ी वहीं मुम्बई जाने वाली उड़ान भी निर्धारित समय सांय आठ बजे रवाना नहीं हो पायी. उन्होंने बताया कि भुवनेश्वर की उड़ान को सायं साढ़े सात बजे रवाना होना था.
इससे पहले किंगफिशर के कर्मचारियों ने हवाई अड्डे पर यह आरोप लगाते हुए रैली निकाली कि उन्हें गत दो महीने से वेतन नहीं मिला है.