आर्थिक संकट में फंसी किंगफिशर एयरलाइन्स को बंद किया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक किंगफ़िशर का लाइसेंस कैंसिल हो सकता है.
DGCA ने किंगफिशर के मालिक विजय माल्या को आदेश दिया है कि वो आज इस मामले में पेश होकर अपनी एयरलाइंस के बारे में जानकारी दें. माल्या ने अगर विमान कंपनी को उबारने के लिए कोई रोड मैप दें और DGCA को वह पसंद आ गया तो किंगफिशर को कुछ मौका और मिल सकता है.
माना जा रहा है कि एयरलाइंस को पटरी पर लाने के लिए डीजीसीए आज विजय माल्या को अंतिम चेतावनी दे सकती है.