scorecardresearch
 

किंगफिशर के पायलट हड़ताल पर, 40 उड़ानें रद्द

कर्ज में डूबी किंगफिशर एयरलाइंस का संकट खत्‍म होने का नाम नहीं ले रहा. एयरलाइंस के पायलटों का एक वर्ग बीते पांच महीने से वेतन व अन्य बकायों का भुगतान न होने के मुद्दे को लेकर शनिवार को हड़ताल पर चला गया.

Advertisement
X

कर्ज में डूबी किंगफिशर एयरलाइंस का संकट खत्‍म होने का नाम नहीं ले रहा. एयरलाइंस के पायलटों का एक वर्ग बीते पांच महीने से वेतन व अन्य बकायों का भुगतान न होने के मुद्दे को लेकर शनिवार को हड़ताल पर चला गया.

Advertisement

इस हड़ताल की वजह से विमानन कम्पनी को अपनी करीब 40 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं हैं. दिल्ली से 12, मुम्बई से छह और बैंगलोर से तीन उड़ानें रद्द की गई हैं. चेन्नई, चण्डीगढ़, देहरादून, धर्मशाला व अन्य शहरों से भी कई उड़ानें रद्द की गईं हैं.

किंगफिशर के एक अधिकारी ने बताया, 'सभी कर्मचारियों के बैंक खातों में वेतन का भुगतान न पहुंचने से कर्मचारियों के एक खास वर्ग ने काम से दूर रहने का निर्णय लिया है. किंगफिशर यह कहना चाहता है कि 75 प्रतिशत से अधिक कर्मचारी वास्तव में शुक्रवार को अपना वेतन पा चुके हैं.'

अधिकारी ने बताया, 'हमने वादा किया था कि हमारे बचे हुए कर्मचारियों को सोमवार तक वेतन मिल जाएगा.' हवाईअड्डा के एक अधिकारी ने बताया कि इन उड़ानों में टिकट बुक करा चुके यात्री या तो दोबारा बुकिंग करा सकते हैं या अपना पैसा वापस ले सकते हैं. बीते 12 दिनों में पायलटों की यह तीसरी हड़ताल है.

Advertisement
Advertisement