scorecardresearch
 

फिर हड़ताल पर गए किंगफिशर के पायलट

मुसीबतें विजय माल्‍या की किंगफिशर एयरलाइन का पीछा नहीं छोड़ रही हैं. एक के बाद एक मुसीबतें झेल रही इस एयरलाइन के कई पायलट शनिवार को फिर से हड़ताल पर चले गए हैं. इससे पहले 11 जुलाई को भी पायलटों ने हड़ताल की थी.

Advertisement
X

मुसीबतें विजय माल्‍या की किंगफिशर एयरलाइन का पीछा नहीं छोड़ रही हैं. एक के बाद एक मुसीबतें झेल रही इस एयरलाइन के कई पायलट शनिवार को फिर से हड़ताल पर चले गए हैं. इससे पहले 11 जुलाई को भी पायलटों ने हड़ताल की थी.

Advertisement

करीब पांच महीनों का बकाया वेतन भुगतान नहीं किए जाने के विरोध में पायलटों की हड़ताल से शनिवार को किंगफिशर की कई उड़ानें रद्द कर दी गई. मुंबई से तीन उड़ानें और विमान के पूरे नेटवर्क से कई उड़ानें रद्द की गई हैं.

विमान के एक प्रवक्ता ने कहा कि शुक्रवार तक सारे कर्मचारियों के बैंक खाते में वेतन नहीं पहुंचने के कारण कर्मचारियों के एक धड़े ने ड्यूटी से दूर रहने का फैसला किया है. शुक्रवार तक किंगफिशर के 75 प्रतिशत से ज्यादा कर्मचारियों को वादे के मुताबिक वेतन मिल गया होगा.

प्रवक्ता ने कहा कि हमने वादा किया है कि कर्मचारियों को बकाया राशि सोमवार तक मिल जाएगी. यात्री उड़ानों के लिए फिर से बुकिंग करा सकते हैं या पैसा वापस ले सकते हैं. पिछले बारह दिनों में तीसरी बार पायलटों ने कार्य में बाधा उत्पन्न की है. इससे पहले 11 जुलाई को हड़ताल से 12 उड़ानें रद्द की गयी थीं.

Advertisement
Advertisement