scorecardresearch
 

IPL में कथित धांधलियों पर आजाद रविवार से आमरण अनशन पर

भाजपा सदस्य कीर्ति आज़ाद ने शुक्रवार को लोकसभा में चेतावनी दी कि आईपीएल मैंचों के नाम पर चल रही कथित धांधलियों के खिलाफ सरकार ने अगर उचित कार्रवाई करने के लिए तुरंत कदम नहीं उठाए तो वह रविवार से फिरोजशाह कोटला में आमरण अनशन शुरू कर देंगे.

Advertisement
X
कीर्ति आज़ाद
कीर्ति आज़ाद

Advertisement

भाजपा सदस्य कीर्ति आज़ाद ने शुक्रवार को लोकसभा में चेतावनी दी कि आईपीएल मैंचों के नाम पर चल रही कथित धांधलियों के खिलाफ सरकार ने अगर उचित कार्रवाई करने के लिए तुरंत कदम नहीं उठाए तो वह रविवार से फिरोजशाह कोटला में आमरण अनशन शुरू कर देंगे.

आजाद ने सदन में शून्यकाल के दौरान यह मामला उठाते हुए कहा कि आईपीएल मैचों में कुछ दिनों से रोज ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं जिससे देश शर्मसार हो रहा है. उन्होंने कहा कि गुरुवार देर रात एक पार्टी में एक विदेशी महिला के साथ आईपीएल टीम के एक खिलाड़ी ने कथित रूप से बलात्कार की कोशिश की लेकिन खिलाड़ी के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय मामले को ढांपने की कोशिश की जा रही है.

उन्होंने कहा कि परसों रात एक नामी कलाकार (शाहरूख खान) के खिलाफ गलत और शरारतपूर्ण आरोप गढ़े गए. उन्होंने कहा कि इससे कुछ दिन पहले एक स्टिंग आपरेशन में आईपीएल के पांच क्रिकेट खिलाड़ियों द्वारा स्पॉट फिक्सिंग और मैच फिक्सिंग करने का मामला सामने आया है. आजाद ने आरोप लगाया कि आईपीएल क्रिकेट की संस्कृति को खत्म कर उसके स्थान पर नाच गाने की संस्कृति को ला रहा है.

Advertisement

पूर्व क्रिकेटर ने आरोप लगाया कि आईपीएल और बीसीसीआई कानून से उपर होने जैसा आचरण कर रहे हैं और किसी भी मामले में सुनवाई नहीं कर रहे हैं. आजाद के अनुसार, टैक्स चोरी की पनाहगाहों से आईपीएल में पैसा लगाया जा रहा है.

1983 में एक दिवसीय विश्वकप विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे कीर्ति आजाद ने कहा कि आईपीएल की धांधलियों के बारे में वह पुलिस प्रशासन सहित संबंधित लोगों को पत्र लिख रहे हैं लेकिन कार्रवाई तो दूर उनके पत्रों का जवाब तक नहीं दिया जा रहा है.

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आईपीएल धांधलियों को दुरूस्त करने की ओर तुरंत कदम उठाने की पहल नहीं की गयी तो वह रविवार से दिल्ली के फिरोजशाह कोटला क्रिकेट मैदान में आमरण अनशन पर बैठेंगे. आजाद ने कहा कि वह देश की आन बान शान के लिए खेले हैं और इस तरह खेल का पतन होते नहीं देख सकते. उल्लेखनीय है कि आजाद ने इसी महीने की 15 तारीख को भी सदन में यह मामला उठाया था.

उन्होंने फिर यह मामला उठाते हुए कहा कि एक सांसद होने के बावजूद जब उनकी बात नहीं सुनी जा रही है तो उनके पास आमरण अनशन के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है. जनता दल यू के शरद यादव ने आजाद के आरोपों को गंभीर बताते हुए कहा कि सरकार को इस मामले में कुछ करना चाहिए.

Advertisement
Advertisement