सीरिया में संयुक्त राष्ट्र व अरब लीग के संयुक्त विशेष दूत कोफी अन्नान का कहना है कि मध्यपूर्व के इस देश में 16 महीने से जारी संघर्ष को समाप्त करने के लिए उनकी छह-सूत्री शांति योजना लागू नहीं की गई है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक इस योजना को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का समर्थन प्राप्त था और सीरियाई सरकार ने भी इसे आधिकारिक तौर पर स्वीकार कर लिया था.
अन्नान गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में सीरिया की वर्तमान स्थिति पर बोल रहे थे.
इस शांति योजना के तहत सीरिया के आबादी वाले इलाकों से हथियार व सेनाएं हटा ली जाएंगी, मानवीय सहायता व जख्मियों के इलाज के लिए रोज होने वाली लड़ाई रोक दी जाएगी और सरकार व विपक्ष के बीच बातचीत होगी.
अन्नान ने कहा कि हिंसा को साधारण जीवन का हिस्सा नहीं बनने दिया जा सकता. उन्होंने कहा कि सीरियाई सरकार व सशस्त्र विपक्ष दोनों छह-सूत्री शांति योजना को अमल में लाने में असफल रहे हैं.
उन्होंने कहा, 'आज छह-सूत्री शांति योजना स्वीकार किए जाने व सीरिया में संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षकों की तैनाती के बावजूद मैं स्पष्ट रूप से कहता हूं और पुष्टि करता हूं कि योजना लागू होने नहीं जा रही है.'
संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव अन्नान ने मई में सीरिया की स्थिति पर चर्चा के लिए वहां के राष्ट्रपति बशर अल-असद से मुलाकात की थी.
अन्नान ने बताया कि उन्होंने मुलाकात के दौरान असद से कहा था, 'छह-सूत्री योजना लागू नहीं की जा रही है जबकि यह आवश्यक है.' उन्होंने असद से छह-सूत्री योजना लागू करने के लिए दिखाई गई उनकी प्रतिबद्धता का सम्मान करने के लिए कहा.