टीम इंडिया के होनहार बल्लेबाज विराट कोहली को आईसीसी ने वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित किया है. पिछले 12 महीनों में सभी विरोधी टीमों के खिलाफ उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर उन्हें यह अवॉर्ड दिया गया.
पिछले एक साल के दौरान कोहली ने 31 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 66.65 की औसत से 1,733 रन बनाए हैं.
इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 6 अर्धशतक भी जड़े. अकेले साल 2012 में ही उन्होंने 5 शतक ठोके. कोहली सबसे शानदार प्रदर्शन एशिया कप में रहा, जहां उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 183 रनों की शानदार पारी खेली थी.
यह अवॉर्ड हासिल करने के बाद कोहली ने कहा कि मैंने मैदान में चीज़ों को बेहद सरल रखने की कोशिश की और मुझे इसका फायदा भी मिला. उन्होंने कहा, 'मेरे लिए यह साल काफी फायदेमंद रहा, क्योंकि मुझे सीनियर्स से बहुत कुछ सीखने को मिला. मैं इस अवॉर्ड को जीतकर बहुत खुश हूं.'
विराट कोहली ने कहा कि आईसीसी की तरफ से आपको इस तरह का सम्मान मिलना वाकई एक शानदार अनुभव है.
पहली बार इस तरह का अवॉर्ड मिलने से उन्होंने खुशी जाहिर की है. वनडे इंटरनेशनल में कोहली के प्रदर्शन पर नजर डालें तो अब तक वह 90 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों में उन्होंने 51.81 की ऐवरेज से 3,886 रन बनाए हैं.