तमिल फिल्म स्टार धनुष की फिल्म '3' के गीत 'कोलावेरी डी' और एनसीपी के वरिष्ठ नेता व कृषि मंत्री शरद पवार के बीच लगी है लोकप्रियता की होड़. यह होड़ इन दोनों की वीडियो नेटवर्किंग वेबसाइट यूट्यूब पर अपलोड वीडियो के बीच लगी हुई है.
तमिल फिल्म स्टार धनुष की फिल्म '3' के गीत 'कोलावेरी डी' ने वीडियो नेटवर्किंग वेबसाइट यूट्यूब पर सनसनी फैलाते हुए अब तक 1.3 करोड़ लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है.
इस लिहाज से केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार को दिल्ली में एक युवक द्वारा सरेआम चांटा मारने की घटना ने लोकप्रियता की दौड़ में कोलावेरी को एक हद तक टक्कर दी है. पवार से जुड़ा वीडियो अब तक 90 लाख लोग देख चुके हैं.
कोलावेरी डी गीत 16 नवम्बर को जारी हुआ था. अब तक इसका अनेकों भाषाओं में रूपांतरण हो चुका है. इसमें गुजराती भी शामिल है. इसे देखने वालों की संख्या जहां करोड़ों में पहुंच चुकी है. वहीं, पवार से जुड़े वीडियो को अब तक 964,729 लोग देख चुके हैं.