कोलकाता में शुक्रवार तड़के एक बहुमंजिला आवासीय इमारत में लगी आग की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.
दक्षिणी कोलकाता के गोलपार्क इलाके में यह हादसा हुआ. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया लगता है कि इमारत के एक कमरे में लगे एसी में शॉर्ट सर्किट होने से यह आग लगी. मारा गया व्यक्ति व तीनों घायल इसी कमरे में सो रहे थे.
हादसे की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंच गईं और आग पर काबू पा लिया गया है. पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है.